चन्नी का वखरा Swag, जीत की खुशी में बने खतरों के खिलाड़ी, देखें मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:47 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। जीत का जश्न मना रहे चन्नी अचानक छत पर चढ़ गए, जहां उन्होंने अपने वर्करों और जालंधर के लोगों का तह दिल से धन्यावाद किया। 

PunjabKesari

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने 3,90,053 वोट हासिल करके बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को हराया है। वहीं, दूसरे नंबर पर सुशील कुमार रिंकू रहे हैं।

charanjit singh channi winer jalandhar lok sabha election

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी चौथे और बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार पांचवें स्थान पर रहे। चन्नी ने 175993 वोटों से जीत हासिल की है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News