Jalandhar : जीत के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार में खुशी का माहौल, बांटे जा रहे लड्डू

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 03:12 PM (IST)

जालंधर : जालंधर सीट पर जीत हासिल करने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है तथा परिवार में व समर्थकों में हर तरफ लड्डू बांटे जा रहे हैं। 

बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने  175993 वोटों से जीत हासिल की है, जोकि एक बड़ी लीड मानी जा रही है। वहीं चन्नी की जीत के बाद कांग्रेसी वर्करों में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। चन्नी सुबह से ही सभी उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे थे और अंततः भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू को मात देकर एक बड़ी जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद चन्नी ने काऊंटिंग सैंटर से बाहर आकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया तथा मुंह मीठा कर खुशी का इजहार किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News