Jalandhar : दो पक्षों में टकराव, जमकर चले ईंट-पत्थर, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 10:48 PM (IST)
जालंधर : शहर में दो पक्षों में टकराव की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि थाना डिवीजन न 4 के अतर्गत आते मखदूमपुरा में उस समय महौल तनावपूर्ण हो गया, जब दो पक्षों मे ईंट पत्थर चले। हालांकि इसमें कोई हताहात नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है।
जीवनलाल नें आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस मे रहने वाले कुछ लोग रंजिश रख रहे है, जिससे आए दिन झगड़ा करते हैं, आज भी ईंट-पत्थर व तेजधार हथियार के साथ घर पर हमला किया गया। इस दौरान उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस नें कहा कि शिकायत आई है मामले की जांच की जा रही है।