कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जालंधर के डी.सी. ने जारी की एडवाइजरी
punjabkesari.in Friday, Apr 22, 2022 - 10:55 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए पंजाब सरकार भी चौकस हो गई है। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने लोगों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने और विशेष रूप से बंद स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने को यकीनी बनाने की अपील की है।
डिप्टी कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी करते कहा कि लोगों को चाहिए कि कोरोना महामारी से बचाव और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर जाएं। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर जनतक ट्रांसपोर्ट, बस, ट्रेन और टैक्सी के इलावा सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर, क्लास रूम, दफ्तरों के कमरे, इन्डोर सभा आदि में विशेष तौर पर मास्क पहनना यकीनी बनाया गया है।