जालंधर में लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर लग ही गई पटाखा मार्कीट, आज से शुरू होगी बिक्री

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:00 AM (IST)

जालंधर (खुराना): करीब दो महीने से चली लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जालंधर की पटाखा मार्कीट आज लग ही गई। शनिवार से यहां पटाखों की होलसेल और रिटेल बिक्री शुरू हो जाएगी। इस बार पटाखा मार्कीट पठानकोट चौक के कॉर्नर पर पड़ी खाली भूमि में लगाई गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिनों में इस क्षेत्र में विशेष रौनक देखने को मिलेगी, क्योंकि शहरवासी पिछले कई दिनों से इस मार्कीट के लगने का इंतजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटाखा व्यापारियों को पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक क्लीयरेंस और लाइसेंस मिल गए, जिसके बाद उन्होंने रैक, काउंटर आदि लगाकर अपना सामान दुकानों तक पहुंचाना शुरू कर दिया। शुक्रवार रात तक कारोबारी और उनके परिजन दुकानों में माल पहुंचाने में व्यस्त दिखे।

इस बार नेताओं ने भी खुलकर खेला “खेल”

वैसे तो हर साल पटाखा मार्केट किसी न किसी राजनीतिक खींचतान की भेंट चढ़ती आई है, लेकिन इस बार राजनीतिक दखलंदाजी कुछ ज्यादा ही देखने को मिली। शहर के कुछ नेता इस बार भी कारोबारी ग्रुपों के साथ “खेल” खेलते नजर आए। बर्ल्टन पार्क की खुली ग्राऊंड छिन जाने के बाद जब पटाखा कारोबारियों ने शहर में नई जगह तलाशनी चाही तो हर जगह कोई न कोई अड़चन सामने आती रही। चूंकि पटाखा विक्रेताओं के बने पांच ग्रुपों में से कुछेक का नेतृत्व कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेताओं के पास भी था, इसलिए कुछ ग्रुपों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं का भी सहयोग लिया। यही वजह रही कि आखिरकार मार्केट लगनी संभव हो पाई।

इस बार पटाखा कारोबार का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट तक भी जा पहुंचा। कोर्ट में याचिका दायर कर कारोबारियों ने ड्रॉ की संख्या बढ़ाने और उचित स्थल आवंटन की मांग की थी। वहीं, सरकारी और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही भी इस बार साफ तौर पर देखने को मिली। दीवाली से महज दो-चार दिन पहले ही मार्केट लग पाना इसका बड़ा उदाहरण है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में पटाखा व्यापारियों का कारोबार किस प्रकार चलता है और यह मार्केट शहरवासियों के लिए कितनी सफल साबित होती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News