Jalandhar : रविवार को शहर में 9 घंटे बिजली रहेगी गुल, इन इलाकों में लगेगा लंबा Powercut
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 01:13 AM (IST)

जालंधर : जालंधर शहर में रविवार (5 अक्तूबर 2025) को बिजली विभाग की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जानकारी अनुसार सुबह 10 से शाम 7 बजे तक 66 केवी फोकल प्वाइंट नंबर 1 और 2 सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। इस दौरान सीड कॉरपोरेशन, पायलट, डी-ब्लॉक, पंज पीर, न्यू शंकर और मोखे क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। मुख्य तौर पर फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज़ में बिजली नहीं मिलेगी।
वहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रंधावा मसांदा सब-स्टेशन से जुड़े इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। इसमें रंधावा मसांदा, उद्योग नगर, कैनाल रोड, संजय गांधी नगर, गुरु अमर दास नगर, दादा कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, सैनी कॉलोनी, स्वरन पार्क आदि क्षेत्र शामिल हैं। बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कामकाज की योजना पहले से बना लें और बिजली आने तक सावधानी बरतें।