फिर गोलियों की आवाज से दहला पंजाब का यह इलाका, सहमे लोग

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 03:27 PM (IST)

जालंधर (सुनील, माही): थाना मकसूदां की अधीन आते गांव नंदनपुर से हीरापुर की तरफ जाने वाली सड़क पर बीती रात innova कार सवारों ने करीब आधा दर्जन गोलियां चलाईं। निवासी किसान का कहना है कि उनका पिछले काफी समय से कोर्ट में जमीनी विवाद चल रहा था तथा इसको लेकर कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। करीब 8 महीने से अपनी जमीन पर खेतीबाड़ी कर रहे हैं। जालंधर के मकसूदां अंतर्गत नंदनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात युवकों ने सौभाग्य से उस समय घर के बाहर कोई नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।

jalandhar firring

उन्होंने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना मकसूदां की पुलिस को दी थी। पुलिस dsp सहित मौके पर पहुंचे तथा उन्हें वहां पर से करीब 10 के करीब खोल बरामद हुए। पुलिस द्वारा सी.सी.टी.वी. वीडियो खंगाली जा रही है जिसमें एक कार आती दिखाई दे रही है और उसके पीछे से गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है।  इस दौरान में इलाके में दहशत का माहौल है। एस.एच.ओ. मकसूदा का कहना है वह इस मामले को जल्द ट्रेस कर लेंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News