जालंधर को मिला नया DCP, जानें किन्हें सौंपी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:09 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): पंजाब पुलिस में बढ़िया कारगुजारी निभाने वाले व राज्य भर के कई शहरों में अपनी सेवाएं निभा चुके नरेश डोगरा को डी.सी.पी. आप्रेशन की कमान सौंपी गई है। डोगरा ने बताया कि शहर उनके लिए नया नहीं है। इससे पहले भी शहर में वह काफी समय तक ए.सी.पी. सैंट्रल, ए.डी.सी.पी. सिटी 1 व ए.आई.जी. पी.ए.पी. में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
उन्होंने बताया कि शहरवासियों के प्यार व अपने माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें शहरवासियों की सेवा करने का दोबारा सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शहर में लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखना व हर किसी के काम को पहल के आधार पर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होने बताया कि चार्ज संभालने के बाद शहर की नव नियुक्त पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशों पर कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग करके उन्हें शहर में नाकेबंदी करने के साथ साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखने व पी.सी.आर दस्ते को पैट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि लोगों को इंसाफ पाने के लिए थानों व कमिश्नरेट आफिस में अपने काम के लिए धक्के नहीं खाने पडे़गे। हर किसी के काम को पहल के आधार पर करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी मुलाजिम या अधिकारी की किसी काम भी लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here