जालंधर: शादी समारोह में बरसाई कांच की बोतलें, CCTV में कैद हुआ हंगामा
punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 02:26 PM (IST)

जालंधर (वरुण): रेरु पिंड में दो सगे भाइयों ने शादी पर न बुलाने की रंजिश में रिशतेदारों के घर शादी से एक दिन पहले निकली जा रही जागो में कांच की बोतलें बरसानी शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला बोतल लगने से घायल हो गई जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। थाना 8 की पुलिस को इस सबंधी शिकायत दे दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में मनजीत सिंह निवासी रेरु पिंड ने बताया कि उनके घर मे शादी समारोह था। घर के पास ही उनकी रिश्तेदारी में लगते दो सगे भाई रहते है जिनसे उन्होंने पैसे लेने थे। मनजीत ने कहा कि काफी बार उन्होंने दोनों भाइयों से पैसे वापिस मांगे लेकिन उन्होंने पैसे लौटाने की जगह उनसे विवाद किया था जिसके चलते उन्होंने उसका बायकॉट कर दिया था। उन्होंने कहा कि बुधवार को जब वह जागो निकाल रहे थे तो उक्त सगे भाई वहां पहुंच गए जिन्होंने पहले उनसे विवाद किया और फिर सोडे की बोतलें बरसानी शुरू कर दी। सोडे की बोतल लगने से एक महिला घायल भी हुई है। उधर थाना 8 के प्रभारी रविन्द्र कुमार का कहना है कि इस सबंधी उनके पास शिकायत आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।