अपनी ही शादी के लिए नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, जालंधर Highway की ये भी तस्वीरें आई सामने
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 08:59 AM (IST)
पंजब डेस्कः जालंधर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धन्नोवाली के पास संयुक्त किसान मोर्चा के धरने के कारण हजारों लोग घंटों जाम में फंसे रहे और परेशान होते रहे।
मंगलवार रात फगवाड़ा एरिया में आयोजित एक शादी समारोह में मेहमान तो दूर, दूल्हा-दुल्हन भी समय पर नहीं पहुंच पाए क्योंकि बीच सड़क पर किसानों का धरना पूरी रात भी जारी रहा जिस कारण वे भी जाम में फंसे रहे और काफी देरी से वेअपनी ही शादी के समारोह में पहुंचे। जितने मेहमान समारोह में आने थे, वे भी नहीं आए। धरने के कारण स्कूलों-कालेजों के विद्यार्थी भी समय पर पहुंचकर अपनी परीक्षाएं नहीं दे पाए। विशेषकर हाईवे से निकलने वाली स्कूलों-कालेजों की बसें भी धरने के कारण हाईवे की ओर नहीं जा पाईं।
लोगों ने किसानों से गुहार लगाई है कि उन्हें अपना धरना खत्म कर देना चाहिए क्योंकि स्कूलों-कालेजों के बच्चे, दिहाड़ीदार, छोटे-बड़े कारोबारी, ट्रांसपोर्टर, जरूरी काम से राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले लोग, अस्पतालों में जाने वाले मरीजों समेत हर कोई इस धरने के कारण बहुत ज्यादा परेशान हो रहा है। रास्ता बदलकर जाने वाले लोग भी अपने बदले हुए रास्ते से भटककर किसी और जगह पर ही पहुंच जाते हैं जबकि जाना उन्होंने कहीं और होता है। उन्होंने किसान नेताओं से कहा कि वे अपनी मांगों को मनवाने के लिए मुख्यमंत्री व मंत्रियों-विधायकों के घरों व कार्यालयों के बाहर धरना-प्रदर्शन करें लेकिन आम जनता को परेशानी में न डालें।