अगर आप भी हैं डोसा खाने के शौकीन, तो पहले पढ़ लें ये खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 06:46 PM (IST)

जालंधर : शहर में कूल रोड स्थित रैस्टोरैंट 'वृंदावन' विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि आज उक्त रैस्टोरैंट में डोसा खाने आए एक परिवार द्वारा खूब हंगामा किया गया, जब उनके खाने में से काकरोच निकल आया। दरअसल परिवार ने आते ही खाने के लिए डोसा आर्डर किया और परिवार जैसे ही डोसा खाने लगा तो उसमें काकरोच निकला, जिसके बाद ग्राहकों द्वारा खूब हंगामा किया गया। डोसा खाने आए ग्राहक ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने जैसे ही डोसा खाना शुरू किया तो उसमें काकरोच निकला, जिसके बाद उन्होंने इसके बारे रैस्टोरैंट कर्मियों को बुलाया, जिन्होंने अपनी गलती मान ली है। वहीं काकरोच निकलने पर ग्राहकों ने खूब हंगामा किया तथा इस संबंधी सूचना रैस्टोरैंट मालिक तथा पुलिस को दी गई। ग्राहक ने बताया कि जब उन्होंने रैस्टोरैंट की रसोई चैक की तो उसमें भी बहुत गंदगी थी। ग्राहक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से इस रैस्टोरैंट में डोसा खाने के लिए आते हैं, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ, लेकिन इस बार रैस्टोरैंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ग्राहक ने बताया कि इनके फूड सैंपल चैक होने चाहिए तथा रैंस्टोरैंट के अंदर पूरी चैकिंग होनी चाहिए। ऐसे रैस्टोरैंट हमेशा अपने फायदा सोचते हैं तथा ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। वहीं पीड़ित ग्राहक ने रैस्टोरैंट कर्मियों पर दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि रैस्टोरैंट कर्मी इस मामले को मीडिया बुलाने से भी मना किया, ताकि रैस्टोरैंट की बदनामी न हो। पीड़ित ने कहा कि उक्त रैस्टोरैंट मालिक के खिलाफ वह शिकायत देंगे तथा उक्त रैस्टोरैंट में की पूरी चैकिंग करवाई जाएगी।
वहीं इस मामले को लेकर रैस्टोरैंट मालिक की बेटी मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्राहक से माफी मांग ली है। मालिक का कहना है कि उन्हें स्टाफ का फोन आया कि कॉफी में से काकरोच निकला है, जिसके बाद पर दुकान पर पहुंची। रैस्टोरैंट मालिक ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया और कहा कि जांच दौरान अगर कोई कर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारे रैस्टोरैंट में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, और वैसे भी इनके पास काकरोच निकलने का कोई सबूत या वीडियो नहीं है। लेकिन बावजूद इसके ग्राहक द्वारा बिना वजह हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना सबूत के हमारे रैस्टोरैंट को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी से उनका पुराना केस भी चल रहा है, हो सकता है यह उनकी हरकत हो। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त रैस्टोरैंट की पूरी चैकिंग की, लेकिन इस तरह की कोई ऐसी बात सामने नहीं आई।