जालंधर में ज्वैलर से लूट मामले के आरोपी का निकला बड़े नेता से लिंक! पुलिस कर रही Raid
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 02:12 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में भार्गव कैंप थाने के अंतर्गत इलाके में विजय ज्वेलर्स नामक दुकान से गन प्वाइंट पर लूट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने सी.सी.टी.वी. के आधार पर एक आरोपी को ट्रेस कर लिया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में वारदात वाले इलाके के पास ही रहने वाले आरोपी के घर रेड की गई पर वह फरार बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी युवक जालंधर के एक बड़े राजनीतिक नेता का करीबी रहा है और चुनावों के दौरान उस नेता की सक्रिय रूप से मदद भी करता था। हाल ही में युवक के हाथ में चोट लगी थी, जो पुलिस के लिए उसकी पहचान का एक महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

