Richi Travel  Raid Case: ED की बड़ी कार्रवाई, कागजात के साथ-साथ मिला ये सब

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 12:03 PM (IST)

जालंधर (मृदुल शर्मा) : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिची ट्रैवल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अहम दस्तावेज और भारी मात्रा में नकदी व कीमती धातुएं बरामद की हैं। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने रिची ट्रैवल के कार्यालय और उसके घर पर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।

हालांकि, इस मामले में सबसे बड़ी बरामदगी दिल्ली में मौजूद रिची ट्रैवल के एक सहयोगी के ठिकानों से हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ED ने वहां से करीब 4.50 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, लगभग 6 किलोग्राम सोना और करीब 300 किलोग्राम चांदी जब्त की है। बरामदगी को देखते हुए जांच एजेंसी को बड़े पैमाने पर अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका है।

ED अब जब्त किए गए दस्तावेजों और संपत्तियों की फोरेंसिक जांच कर रही है, ताकि धन के स्रोत और इसके इस्तेमाल से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल, ED की कार्रवाई जारी है और मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News