RPF मुलाजिम पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों के खिलाफ बड़ा Action
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 09:22 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के आर.पी.एम. मुलाजिम पर हुए जानलेवा हमले में जी.आर.पी. पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल शनिवार की रात करतारपुर के रेलवे फाटक के पास एक आर.पी.एफ. मुलाजिम पर कुछ युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
इस बारे जानकारी देते थाना जी.आर.पी. के प्रभारी ने बताया कि शनिवार रात करतारपुर कपूरथला रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की शटरिंग के दौरान लगे भारी जाम की सूचना गेटमैन द्वारा जालंधर आर.पी.एफ. को दी गई। इसके बाद वहां परह पहुंचे आर.पी.एफ. के दो मुलाजिम भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहुंचे, लेकिन इस दौरान भीड़ में से निकली एक गाड़ी ने गलत साइड पर गाड़ी लगा दी, जिससे वहां पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान जब गाड़ी चालक निहंग सिंह को गाड़ी साइड करने के लिए कहा गया तो 7-8 निहंग सिंहों ने आर.पी.एफ. मुलाजिम पर हमला कर दिया और मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद घायल मुलाजिम को अस्पताल भर्ती करवाया गया। जी.आर.पी. पुलिस ने आज उक्त रेलवे मुलाजिम के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कतर दी है।