OMG! शमशानघाट में होने जा रहा था अंतिम संस्कार, पुलिस उठा कर ले गई Dead Body
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 12:26 PM (IST)

जालंधरः यहां के बस्ती शेख के शमशानघाट में उस समय हड़कंप मच गया जब अंतिम संस्कार के समय पुलिस लाश उठा कर ले गई। पड़ोसियों का आरोप है कि व्यक्ति का कत्ल हुआ है जबकि परिवार वालों का कहना है कि उसने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति को बहनों ने मौत के घाट उतारा है, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब संस्कार करने लगे तो पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर प थाना भार्गव कैंप के एस.एच.ओ. सहित पुलिस पार्टी एस.एच.ओ. गगनदीप सिंह पहुंचे, जहां उन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।