पंजाब के जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली कोरोना हॉटस्पॉट घोषित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 11:54 AM (IST)

जालंधर। पंजाब के जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और  मोहाली को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या राज्यों के अन्यों जिलों के मुकाबले ज्यादा है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार तो पहले ही कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ा चुकी है। राज्य में संक्रमण के मंगलवार तक 186 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 13 लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। राहत की बात यह है कि 27 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

जालंधर के शाहकोट की महिला की मौत हालांकि बुखार और खांसी की शिकायत के चलते 9 अप्रैल को ही हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण की पुष्टि भी रविवार को हुई थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की सूची में इसे मंगलवार को अपडेट किया गया है। राज्य सरकार ने संक्रमितों की संख्या के आधार पर प्रदेश को 4 जोन में बांटा है। इसमें 4 जिले रेड जोन में आ रहे हैं तो 14 ऑरेंज में।  लगातार 23 दिनों से राज्य में कर्फ्यू लगा होने के चलते जरूरी सामानों की ऑपूर्ति की व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News