Jalandhar में पैर पसार रही ये बीमारी, बढ़ रहे मरीज, रहे Alert
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 11:38 AM (IST)
जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में लगाातार डेंगू की बीमारी पैर पसार रही है। दरअसल, मंगलवार को डेंगू के 3 और पॉजिटिव कैसे मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 27 पर पहुंच गई है और इनमें 17 रोगी शहरी तथा 7 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ आदित्य पाल ने बताया कि मं, , गलवार को डेंगू पॉजिटिव आने वाली 48 वर्षीय महिला मोहल्ला करार खान, 35 वर्षीय पुरुष आदमपुर तथा 18 वर्षीय युवक जालंधर हाइट्स का रहने वाला है है। उन्होंने बताया