Jalandhar के लोगों के चिंताजनक खबर, बढ़ रही ये बीमारी, रहे  Alert

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 10:01 AM (IST)

जालंधर(रत्ता):  जालंधरवासियों के लिए चिंताजनक खबर है। दरअसल, जिले में डेंगू ने धीरे-धीरे पैर पसारने शुरू कर दिए है। सोमवार को 2 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में कुल रोगियों की संख्या 15 पहुंच गई है और इनमें से 10 रोगी शहरी एवं 5 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को डेंगू के संदिग्ध रोगियों के सैंपल टैस्ट किए और उनमें स2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डेंगू पॉजिटिव आने वाली 18 वर्षीय युवती मेहतपूर की रहने वाली है और वह सिविल अस्पताल में बुखार के कारण दवाई लेने आई थी। पॉजिटिव आने वाला दूसरा रोगी 22 वर्षीय युवक पिम्स में दवाई लेने आया था और वह जंडियाला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के 2295 एवं शहरी क्षेत्र के 730 घरों में सर्वे किया और उन्हें 16 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलने वाले मच्छरों का लारवा मिला। इनमें 9 स्थान शहरी एवं 7 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की एंटी लारवा टीमें अब तक जिले में 2, 23, 905 घरों में सर्वे कर चुकी है और इस दौरान उन्हें 398 स्थानों पर मच्छरों का लारवा मिला जिले टीमों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया।


डेंगू से बचाव के लिए बरतें ये सावधानियां

  • अपने घरों के आस-पास पानी इकट्ठा ना होने दे।
  • प्रांगण में तथा छत पर टूटे गमले, बर्तन, पुराने टायर न रखें।
  • कूलर का पानी हफ्ते में एक बार अवश्य बदले।
  • पानी के ड्रमों एवं टंकियों को ढक्कर लगाकर रखें।
  • बुखान होने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News