जालंधर: PNB ब्रांच के सुरक्षा कर्मी को हुआ कोरोना, सेहत विभाग ने ब्रांच को किया सील

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 02:57 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच को बंद कर दिया गया है। बैंक को बंद करने का कारण बैंक में से कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी का मिलना है। दरअसल बीते दिन इस बैंक में तैनात पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था और वह कल भी ड्यूटी पर ही मौजूद था।

PunjabKesari

रिपोर्ट मिलने के बाद जहां सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है, वही बैंक में भी काफ़ी हलचल रही। इसी कारण सावधानी बरतते हुए आज सुबह सेहत विभाग की टीम आज बैंक पहुँची और स्टाफ सदस्यों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने साथ-साथ बैंक को बंद करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उक्त ब्रांच को बंद कर दिया गया है, जो अगले निर्देशों तक बंद रहेगी।

PunjabKesari
मंगलवार को जो पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, उनमें से एक उक्त बैंक में सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी निभा रहा था। चिंता की बात यह है कि उक्त सुरक्षाकर्मी सैंपल देने के बाद कितने बैंक अधिकारी और ग्राहकों के संपर्क में आया होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News