जालंधर में अब इन दुकानों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, ले रही बड़ा Action
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 03:15 PM (IST)
जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने गैर-कानूनी जुए की दुकानों पर शिकंजा कंसा है। जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वपन शर्मा के निर्देशों के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने गैर-कानूनी जुए की दुकानों को पक्के तौर पर बंद करने के लिए नई मुहिम शुरू की है। इस मुद्दे पर सभी जी.ओ. और एस.एच.ओ. को प्राथमिकता देने और यह सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए गए हैं कि इस गैर-कानूनी धंधे में शामिल कोई भी व्यक्ति, चाहे वह दुकानें चला रहा हो या काम करता हो को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके चलते गत दिन एस.एच.ओ. थाना डिवीजन 1 जालंधर ने इस अभियान के तहत गुलाब देवी रोड, नहर, जालंधर के पास छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एस.एच.ओ. डिवीजन 1 जालंधर ने सफलतापूर्वक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और 5,790 रुपए नकद, एक लैपटॉप, दो मॉनिटर, दो सी.पी.यू. और तीन थर्मल प्रिंटर बरामद किए। उनके खिलाफ मामला नंबर 122 दिनांक 26-08-24 अ/ध जुआ एक्ट, 318 बी.एन.एस. थाना डिवीजन 1 जालंधर में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान करनैल सिंह पुत्र जोगिंदर पाल निवासी एम. 292, गली नंबर 05, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, जालंधर हाल निवासी किराएदार गली नंबर. 1, आर्य नगर, जालंधर और सोनू पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी 141, गांव खंडा खेड़ा, थाना तारियावा, हरदोई, यू.पी. हाल निवासी किरायदार न्यू सोडल नगर जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने अवैध लॉटरी की दुकानें चलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here