Jalandhar पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 02:15 PM (IST)

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को बड़ी मात्रा में अफीम के साथ  गिरफ्तार किया है। बताया जा रही है कि पुलिस ने आरोपियों से 3 किलो अफीम जब्त की है। अधिक जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा (Police Commissioner Swapan Sharma) ने कहा कि ऑपरेशन से अंतरराष्ट्रीय वितरण के लिए अफीम की तस्करी और पैकेजिंग में शामिल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 

PunjabKesari

उन्होंने आगे बताया कि 24 नवंबर, 2024 को CIA टीम ने माता रानी चौक पर न्यू संत नगर, भार्गो कैंप, जालंधर निवासी चाहत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलोग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद भार्गो कैंप पुलिस स्टेशन में NDPS एक्ट के तहत FIR (नंबर 114) दर्ज की गई। कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि पूछताछ में 2 साथियों, पवन कुमार और रणबीर सिंह की संलिप्ता का पता चला, जिन्हें बाद में उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से फिर 2 किलो अतिरिक्त अफीम बरामद की है। इस गिरोह पर ड्रग्स को पार्सल में पैक करके विदेश में तस्करी करने का संदेह है।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा (Swapan Sharma) ने यह भी कहा कि मामले में NDPS अधिनियम की धारा 29 जोड़ी गई है। गिरोह के आगे और पीछे के संबंधों की पहचान करने के लिए व्यापक जांच चल रही है। इस अवैध संचालन से जुड़े अन्य व्यक्तियों का पता लगाने और आगे की वसूली सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

विशेष रूप से, पवन कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड है, इस साल की शुरुआत में उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 2 पिछली FIR दर्ज की गई थीं, जबकि अन्य 2 आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं है। यह सफल ऑपरेशन शहर में नशे की तस्करी से निपटने और आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए जालंधर पुलिस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News