जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने शहरवासियों को दीवाली की दी शुभकामनाएं, शहर में सुरक्षा के किए खास इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 11:21 PM (IST)

जालंधर (कुंदन/पंकज): जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने शहरवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। त्यौहार के मौके पर शहर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। शहर के मुख्य इलाकों, बाजारों और भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई गई है। पुलिस गश्त को तेज किया गया है और शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर हाई-टेक नाके और चेकपॉइंट लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

मुख्य चौराहों पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PAS) के जरिए नागरिकों को सुरक्षा, पटाखे चलाने के समय, ट्रैफिक नियमों और सावधानियों के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही है। सुरक्षा और मजबूत बनाने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा दिए गए हैं, जबकि शहर के संवेदनशील स्थानों पर ट्राइपॉड कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक का बेहतर प्रबंधन करने के लिए विशेष ट्रैफिक योजना बनाई गई है और पार्किंग सिस्टम को भी सुधारा गया है, ताकि आवागमन में कोई रुकावट न आए।

पुलिस कमिश्नरेट की अपील:

  1. पटाखे चलाने का समय शाम 8 बजे से 10 बजे तक रखें।
  2. सुरक्षा नियमों का पालन करें।
  3. त्यौहार को शांति, सौहार्द और समुदायिक भावना के साथ मनाएं।
  4. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें।

पुलिस आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए 24 घंटे तैनात है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News