जालंधर पहुंचा Varinder Ghuman का पार्थिव शरीर, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:08 AM (IST)

पंजाब डैस्क : Varinder Ghuman का पार्थिव शरीर देर रात जालंधर पहुँचा। वरिंद्र घुम्मन के शव के जालंधर स्थित घर में पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद हर आँख नम थी, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था और लोग अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे थे।
बता दें कि दुनियाभर में प्रसिद्ध पंजाब के बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज दिल का दौरा पड़ने से अृमतसर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, घुम्मन इलाज के लिए अमृतसर गए थे, जहां उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उनकी मौत से बॉडी बिल्डिंग और फ़िल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
वरिंदर सिंह घुम्मन को शाकाहारी बॉडीबिल्डिंग के लिए जाना जाता था। वह दुनिया के उन कुछ बॉडीबिल्डरों में से एक थे, जिन्होंने शुद्ध शाकाहारी आहार अपनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया। उन्हें ‘मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता था।