Body Builder वरिंदर सिंह घुम्मन की मौत के बाद परिवार का पहला बयान आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 09:20 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मशहूर बाडी बिल्डर वरिदर सिंह घुम्मन की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद पंजाब के साथ-साथ पूरी दुनिया में शोक की लहर पनप गई है तथा परिवार भी गहरे सदमे में है। घुम्मन की मौत के बाद परिवार का पहला बयान सामने आया है, जिसमें परिवार का कहना है कि वरिंदर को दो बार हार्ट अटैक आया। आज जब वह मसल्स का आप्रेशन करवाने अमृतसर गए थे, तो वहां पर वरिंदर को दो बार हार्ट अटैक आया। आज फोर्टिस अस्पताल में उनका आप्रेशन होना था। लेकिन इस दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया तथा मौत हो गई। परिवार का कहना है कि इससे पहले उन्हें किसी तरह की कोई सेहत संबंधी परेशानी नहीं थी।

 बता दें कि वरिंदर घुम्मन की मौत के बाद जालंधर स्थित उनके घर पर मातम छा गया है और काफी सारे लोग वहां पर इकटठा हो गए हैं। वरिंदर सिंह घुम्मन ने न सिर्फ अपनी बाडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना नाम चमकाया बल्कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने सलमान खान जैसे हीरो के साथ-साथ कई अन्य बालीवुड कलाकारों के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई। वरिंदर सिंह घुमन, जिन्हें आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म "रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स" (2014) में देखा गया था, हिंदी सिनेमा में वह फिल्म "मरजावां" का हिस्सा भी रहे वहीं वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी नजर आए। 

एक पेशेवर बॉडीबिल्डर और पहलवान, वरिंदर ने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान भी हासिल किया था। उन्हें दुनिया का पहला शाकाहारी पेशेवर बॉडीबिल्डर माना जाता है। अभिनय और बॉडीबिल्डिंग के अलावा, वह एशिया में एक लोकप्रिय हॉलीवुड एक्शन हीरो के स्वास्थ्य उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। घुम्मन जोकि गुरदासपुर में पले बढ़े हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई उन्होंने जालंधर से पूरी की। इस तरह से घुम्मन का जालंधर से भी गहरा नाता रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News