मौ/त से पहले वरिंदर घुम्मन की बेटे साथ भावुक पोस्ट वायरल, आपको भी रुला देगी ये Video
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क: बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुम्मन की अचानक मौत ने देश सहित पूरे पंजाब को झकझोर कर रख दिया है। अपनी असामयिक मृत्यु से कुछ दिन पहले वरिंदर सिंह घुम्मन ने अपने बेटे के साथ एक भावुक वीडियो पोस्ट किया था, जोकि अब उनकी मौत के बाद काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता और बेटा खुब प्यार देखने को मिल रहा है, जिसे देख कर एक की आंख नम है।
वायरल हो रही वीडियो "पंजाब के आयरनमैन" के कोमल पक्ष को दर्शाती है, जो अपने विनम्र स्वभाव के लिए जाने जाते थे। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में हार्ड अटैक से घुम्मन के आकस्मिक निधन ने बॉडीबिल्डिंग और पंजाबी फिल्म जगत को चौंका कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई, उस समय बॉडीबिल्डर कंधे की चोट का इलाज करा रहे थे। बता दें कि, वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब उनके कंधे में नस दबने के कारण तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here