Amritsar : दो गुटों के बीच खूनी झड़प, जमकर चली लाठियां और मारपीट, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 11:34 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : छाना छहर्टा के अंतर्गत आते इलाके घन्नपुर काले में उस समय स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई, जब दो गुट मामूली विवाद के चलते आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठियां चलीं। जमकर लात-घूसे चले। इस सारे लड़ाई की वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
इसमें एक पक्ष के लोगों का आरोप है कि उसके घर के थड्डे पर थार कार को ठोका है, जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि कार मोड़ते समय घर के बाहर बने थड्डे से थोड़ी टकरा गई, परंतु उक्त घर वालों ने उससे मारपीट तथा बदसूलकी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के घायल लोगों को मैडिकल करवाने के लिए डाकेट काटकर अस्पताल में भेजा है। पुलिस अधिकारी एस.एच.ओ. विनोद शर्मा का कहना है कि उक्त मामले में जांच दौरान आस-पास के लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे, ताकि मामले की असल सच्चाई पता लगाई जा सके। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत देकर एक-दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। यह पूरी घटना पास लगे सी.सी.टी.वी. में भी कैद हुई है।
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
इस सबंध में थाना छेहर्टा के एस.एच.ओ. विनोद शर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों की और से लिखित शिकायतें पुलिस को मिली हैं। घायलों को मैडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया था। मैडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सी.सी.टी.वी. फुटेज की जांच की जा रही है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ करके मामले की जांच की जाएगी।