जालंधर में स्क्रैप विक्रेता के यहां GST की Raid, मौके से कई दस्तावेज जब्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:45 PM (IST)

जालंधर : दीवाली से पहले शहर में जी.एस.टी. विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और कोशिश की जा रही है कि विभाग को अधिक से अधिक रैवेन्यू इकट्ठा करके दिया जाए। लेकिन इसी कोशिश में कथित तौर पर कुछ सैटिंगें भी शुरू हो गई हैं, जिसके कारण सरकार को चूना लगाने में भी कमी नहीं छोड़ी जा रही। जालंधर से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां पर पहले तो विभाग ने एक स्क्रैप विक्रेता के यहां रेड की, लेकिन बाद में मामले को कथित तौर रफा-दफा करने की कोशिश भी की गई। 

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जालंधर में देवी तालाब मंदिर के सामने एक स्क्रैप बिक्रेता के यहां जी.एस.टी. विभाग ने रेड की। विभाग को कुछ इनपुट मिली थी कि स्क्रैप विक्रेता की तरफ से बिलिंग को लेकर कुछ हेर फेर किया गया है। जिसके आधार पर विभाग ने आज रेड की। रेड के दौरान कुछ कागजात जब्त किए गए हैं, जिन्हें लेकर जांच की जा रही है। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि जो कागजात जब्त किए गए हैं, उनमें बोगस बिलिंग को लेकर भी कुछ सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर स्क्रैब विक्रेता पर बड़ा एक्शन हो सकता है। इससे पहले भी इस स्क्रैप विक्रेता के यहां विभाग कई बार दबिश दे चुका है। लेकिन हर बार कथित सैटिंग के बाद मामला रफा दफा हो जाता है। 

उधर रेड करने गए विभाग के एस.टी.ओ. पवन शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि स्क्रैप बिक्रेता के यहां विभाग ने जांच की है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की कि विभाग ने कागजात जब्त किए हैं लेकिन इन कागजात में बोगस बिलिंग को लेकर क्या प्रमाण मिले हैं, इस संबंध में उन्होंने जानकारी देने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है तथा अगर जरूरत पड़ी तो अगली कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अगर इस मामले में गहनता से जांच की जाए तो पंजाब में बोगस बिलिंग के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News