GST कटौती से आईस क्रीम उद्योग को बड़ी राहत, कारोबारियों और ग्राहकों में खुशियाँ

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 09:38 PM (IST)

जालंधर : भारतीय जनता पार्टी ट्रेड विंग के प्रदेश को-कन्वीनर एवं जीएसटी रिफॉर्म पर बनी राष्ट्रीय टोली के सदस्य रविंद्र धीर के नेतृत्व में आज संपर्क अभियान में आईस क्रीम उद्योग से जुड़े प्रमुख कारोबारी पवन सेतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो जीएसटी में दरें कम की है। उससे आईस क्रीम उद्योग बहुत खुश है। इस पर पहले 18% जीएसटी की दर थी जो अब विगत 22 सितंबर से 5% हो गई है और उसका लाभ आम ग्राहक को हमने देना शुरू कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि हालांकि टैक्स ग्राहक ने हीं देना होता है, परंतु आम आदमी को आईस क्रीम पर टैक्स जीएसटी 18% से कम करके पांच प्रतिशत करके यहां दिवाली से पूर्व नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम देशवासियों को दिवाली का तोहफा दिया है। वहीं इस उद्योग से जुड़े हुए कारोबारी वर्ग को बहुत बड़ी राहत है। काम करना बहुत ही आसान हो गया है और इससे कारोबार बड़े स्तर पर बढ़ेगा। इस अवसर पर अरुण बजाज, योगेश मल्होत्रा, विपन परींजा, राजेंद्र चतरथ, अशोक चढ़ा, अजय वर्मा, डिंपल शर्मा, शिव कुमार नंदा, प्रितपाल सिंह पाला, सुनील बत्रा, पवन सेतिया शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News