पंजाब वासियों ने ली राहत की सांस, त्योहारी सीजन के बीच टली बड़ी परेशानी
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 05:37 PM (IST)

जालंधर (खुराना): नगर निगम की यूनियनों के एक ग्रुप ने सफाई मजदूर फेडरेशन पंजाब के कार्यालय में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता फैडरेशन के जनरल सेक्रेटरी सन्नी सहोता ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए 29 सितम्बर को प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित कर दिया जाए। सन्नी सहोता ने कहा कि यूनियनों की विभिन्न मांगों को लेकर निगम प्रबंधन के साथ बातचीत जारी है, लेकिन आम जनता और व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए फिलहाल हड़ताल टालने का फैसला लिया गया है।
बैठक में निगम सफाई मजदूर यूनियन, सैनेटरी इंस्पेक्टर एसोसिएशन, क्लेरीकल स्टाफ यूनियन, कर्मचारी तालमेल कमेटी, सेनेटरी सुपरवाइजर यूनियन, वाटर सप्लाई इम्प्लाइज यूनियन, वाटर सप्लाई रिकवरी स्टाफ यूनियन, वाटर सप्लाई टेक्नीकल वर्कर यूनियन, नगर निगम फिटर कुली इम्प्लाइज यूनियन, फायर ब्रिगेड इम्प्लाइज यूनियन, सीवरमैन इम्प्लाइज यूनियन, ड्राइवर एंड जेसीबी ऑपरेटर यूनियन, सेवादार इम्प्लाइज यूनियन, नगर निगम लेबर एंड टैक्नीकल वर्कर्स यूनियन तथा म्युनिसिपल कर्मचारी दल पंजाब की ओर से पदाधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर यूनियनों से पवन अग्निहोत्री, पवन बाबा, सन्नी सेठी, गौरव गिल, अनिल सभरवाल, छोटा राजू, गुरप्रीत गोपी, हरजीत बॉबी, बिल्ला सभरवाल, गुरबिंदर सिंह बिट्टू, विक्की सहोता, राज कुमार, गौरव भारद्वाज, नछतर सिंह, रिंकू, रमेश कुमार, पवन कुमार, विजय सोंधी आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here