Jalandhar में गर्माया माहौल, धरने पर बैठे प्रधान को जबरन उठा ले गई पुलिस
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 04:54 PM (IST)

जालंधर : जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, थाना 3 के एस.एच.ओ. द्वारा की गई बदतमीजी के खिलाफ धरना लगाकर बैठे दुकानदारों को पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं प्रधान जोशी को पुलिस जबरन गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई है, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं वहां मौजूद प्रदर्शनाकरियों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
आपको बता दें कि गत दिन माई हीरां गेट और अड्डा टांड के प्रधान थाना 3 में एस.एच.ओ. से मार्केट के किसी फैसले को लेकर गए थे। जहां थाना प्रभारी ने उनसे बदतमीजी की और थाने से बाहर जाने के लिए धक्के मारे थे जिसके चलते आज मार्केट एसोसिशन ने एस.एच.ओ. खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के सदस्यों ने सड़क को ब्लॉक कर दिया है। सड़क के बीच उन्होंने वाहन लगाकर रस्सियां बांध दी है जिसके चलते रास्ता जाम हो गया। राहगीरों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।