Jalandhar: पुलिस के हत्थे चढ़े स्नैचर, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:57 PM (IST)

जालंधर (महेश): पुलिस कमिश्नर श्री स्वपन शर्मा के नेतृत्व में बस्ती बावा खेल थाने की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ज्योति मुहम्मद स्माइल पुत्र मुहम्मद शाद निवासी क्वार्टर कॉलोनी, बस्ती पीरजाद, जालंधर ने शिकायत दी थी कि 25 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे लेदर कॉम्प्लेक्स के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। अंत में, उन्होंने कहा कि 29 नवंबर 2024 को थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में बीएनएस की धारा 304(2) और 3(5) के तहत  एफआईआर नंबर 195 दर्ज की गई थी। स्वपन शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक और मानव सूझबूझ के आधार पर की गई जांच के दौरान दोनों आरोपियों की पहचान सौरव पुत्र बिट्टू निवासी डब्लूजे-165, लाहौरिया, मोहल्ला बस्ती गुजा, जालंधर और पूरी, पुत्री विरासती निवासी भईया मंडी चौक बस्ती बावा खेल, जालंधर के रूप में हुई है।

इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स के पास पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का एक मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है। श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि मामले की आगे की जांच की जा रही है और विवरण बाद में सांझा किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News