जालंधर पुलिस का दावा, स्नैचिंग के सारे मामले सुलझाए

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 08:50 PM (IST)

जालंधर (सुधीर): पुलिस ने दावा किया है कि जालंधर शहर में हो रही स्नैचिंग की वारदातों पर पूरी तरह से नकेल कस दी गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बीते दो माह में हुई स्नैचिंग की घटनाओं की गुत्थी को सुलझा दिया है।

कमिश्नरेट पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्तूबर महीने में चेन स्नैचिंग के 14 मामले दर्ज किए गए थे जोकि नवंबर महीने में घटकर 12 रह गए और अब तक पुलिस ने दर्ज किए सारे मामले हल कर लिए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल अक्तूबर महीने कमिश्नरेट पुलिस ने चेन स्नैचिंग के 13 मामले दर्ज किए थे जबकि नवंबर महीने में दर्ज किए गए केसों की संख्या 27 थी।

PunjabKesari

जालंधर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि किसी समय जालंधर में पी.सी.आर. की टीमों को और भी चुस्त किया गया, तांकि वह जुर्म और अमन कानून की स्थिति को प्रभावी ढंग से निपट सके। उन्होंने आगे कहा कि पी.सी.आर. टीमों को आदेश दिए गए हैं कि अपराध की सूचना मिलते ही वह जल्द से जल्द वहां पहुंचे और लोगों की मदद करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News