Police की गाड़ी पर आधी रात "तमाशा" करने वाली "शेर दी शेरनी" अब कैमरे के सामने गिड़गिड़ाई
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:14 AM (IST)

पंजाब डेस्कः सोशल मीडिया पर पुलिस की गाड़ी पर बैठकर रील बनाने वाली लड़की मीडिया के सामने आई है। वायरल हो रही वीडियो के बाद लड़की ने मीडिया के सामने आकर माफी मांगी है। उसका कहना है कि मैंने यह सब जानबूझकर नहीं किया, गलती से हो गया।
उसका कहना है कि मैं अपनी दोस्त के जन्मदिन पार्टी पर आई थी, जहां पुलिस वाले सर पर भी मौजूद थे। फिर मैंने उनकी गाड़ी पर बैठकर रील बनाई, जो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। मुझे नहीं पता था कि इतना बड़ी घटना हो जाएगी। लेकिन लोगों द्वारा इतनी वायरल की गई, जो कि गलत है।
बता दें कि लड़की के साथ वीडियो वायरल होने के बाद जालंधर के थाना 4 के एस.एच.ओ. अशोक कुमार को पुलिस ने लाइन हाजिर कर लिया है। इस मामले की पुष्टि जालंधर के सी.पी. ने की थी। खुद को सोशल मीडिया स्टार बताने वाली लड़की ने पहले भी गोली चलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। तब भी थाना 4 के प्रभारी ने लड़की पर कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफा-दफा कर दिया था।