Jalandhar के इन इलाकों में आज लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 08:56 AM (IST)

जालंधरः खराब मौसम के कारण 6 जुलाई को 11 के.वी. वरियाम नगर लीडर पर मुरम्मत का कार्य नहीं हो सका था। अब यह कार्य 11 जुलाई को किया जाएगा।
इसके तहत 11 के.वी. वरियाम नगर फीडर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके चलते कूल रोड, पूडा मार्कीट, ज्योति नगर, वरियाम नगर, जौहल मार्कीट, मोता सिंह नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।\