Jalandhar : शहर में लोगों के हत्थे चढ़े लुटेरे, चखाया कुछ इस तरह से जमकर मजा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 11:17 PM (IST)
जालंधर : शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों को लोगों द्वारा काबू करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नामदेव चौक के पास कुछ लुटेरों को लोगों ने काबू कर लिया तथा जमकर धुनाई कर दी। लुटेरों ने दातर मार कर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद मौके पर थाना नं. 4 पुलिस को बुलाया गया तथा पुलिस लुटेरों को अपने साथ थाने ले गई है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों से पूछताछ जारी है और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने शहर में कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया है और उनके गिरोह में और कौन से लोग शामिल हैं।