जालंधर में School Teacher के साथ बड़ी वारदात, दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 03:55 PM (IST)

जालंधर (वरुण): अर्बन एस्टेट फेज टू में स्थित एम.जी.एन. स्कूल नजदीक स्कूल टीचर के साथ लूट की बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, स्कूल के पास ही बाइक सवारों ने टीचर का पर्स झपट लिया। जैसे बाइक सवार लुटेरे भागने लगे तो पीछे से आ रही कार ने लुटेरों की बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया। इस दौरान लोगों की भीड़ ने एक लुटेरे को तो काबू कर लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया। टीचर रुपिंदर कौर ने कहा कि उसका पर्स पकड़े गए लुटेरे से बरामद हो गया है। लोगों ने पकड़े गए लुटेरे को थाना 7 की पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी नशे में था और उससे दूसरे साथी बारे भी पूछताछ की जा रही है।