जालंधर के लोगों के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने से पहले जरा ध्यान दें..
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 03:26 PM (IST)

जालंधरः अगर आप भी अभी घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
दरअसल, खालसा कॉलेज से बी.एस.एफ चौक की तरफ जाती रोड(बारादरी थाने के पास) को पुलिस ने बंद किया हुआ है। इसके तहत बी.एम. सी. चौक से कूल रॉड की तरफ जा रहा रास्ता पूरी तरह ब्लॉक है। सांझा चूल्हा वाली रोड, जी.पो. ओ.चौक से नामदेव,स्काई लॉर्क चौक पर भी भारी जाम है। वहीं इस लंबे जाम में फंसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक कि इस ट्रैफिक में स्कूली बच्चे भी मौजूद है, जो छुट्टी होने पर घरों की तरफ लौट रहे है लेकिन भारी जाम के कारण सड़क पर अटके हुए है। हालांकि बड़ा सवाल यह है कि इस पूरे ट्रैफिक के बीच एक भी पुलिस कर्मचारी नजर नहीं आ रहा , जो जाम को खुलवा सके।