जालंधर का कांग्रेसी मैंबर और उसका साथी हेरोइन सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 07:07 PM (IST)

नकोदर(पाली): सिटी पुलिस ने कार सवार एक कांग्रेसी मैंबर पंचायत और उसके साथी को काबू कर उनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा बरामद की गई हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। 

डी.एस.पी. नकोदर नवनीत सिंह माहल ने बताया कि देहाती पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के तहत सिटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुरमीत सिंह उर्फ गैरी पुत्र नारायण सिंह निवासी धरमे दीया छन्ना थाना महतपुर और बलजिन्दर सिंह उर्फ लंबड़ पुत्र जसवीर सिंह निवासी अवाण खालसा थाना महतपुर (जिला जालंधर) अपनी कार आई-20 रंग सफेद जिसे गैरी चला रहा है और बलजिन्दर सिंह उसके साथ आगे वाली सीट पर बैठा है। सूचना मिली थी कि उनके पास हेरोइन है और वे गांव पंडोरी की ओर जा रहे हैं। 

PunjabKesari

सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए सिटी थाना प्रमुख जतिन्दर कुमार, ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह, सिपाही संजीत कुमार, रमजीत सिंह, मनदीप सिंह और दरबारा सिंह ने सख्त नाकाबंदी दौरान उक्त कार सवार आरोपियों को काबू कर लिया। तलाशी दौरान गुरमीत सिंह से 350 ग्राम हेरोइन और बलजिन्दर सिंह से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सिटी नकोदर में मामला दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

मुलजिम गैरी है गांव का मौजूदा मैंबर पंचायत 
थाना प्रमुख जतिन्दर कुमार ने बताया कि हेरोइन सहित काबू किए गए आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गैरी की उम्र करीब 30 साल है। वह महतपुर के गांव धरमे दीया छन्ना का मौजूदा कांग्रेसी मैंबर पंचायत है और महतपुर में जिम चलाता है। उसके दूसरा साथी बलजिन्दर सिंह उर्फ लंबड़ की उम्र 25 साल है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News