जालंधर के DC ने जारी की फलों और सब्जियों की रेट लिस्ट

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 05:49 PM (IST)

जालंधर (मजहर): पंजाब में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस के अब तक पंजाब में 39 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से नवांशहर के केस ज्यादा हैं। कोरोना वायरस के कारण ही पंजाब में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरा देश लॉकडाउन किया हुआ है। इसी तहत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा ही सारे जिलों के डी.सी. को सख्त हिदायतें दी गई हैं। 

PunjabKesari

कोविड-19 (कोरोना वायरस) की रोकथाम संबंधी कर्फ्यू के माहौल में लोगों की जरुरी वस्तुओं का विशेष ख्याल रखते डिप्टी कमिश्नर जालंधर वरिंदर कुमार शर्मा द्वारा पूरे जिले में सब्जियों और फलों की रेट लिस्ट जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर अनुसार अगर कोई सूची अनुसार मूल्य से महंगा सामान बेचेगा तो उसका कर्फ्यू पास जब्त कर लिया जाएगा और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News