Jalandhar के भीड़-भाड़ वाले बाजारों में बड़ी घटना, हक्के-बक्के रह गए दुकानदार
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 04:44 PM (IST)

जालंधरः जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां के भीड़-भाड़ वाले बाजारों रैनक बाजार नया बाजार, खिंगरा गेट में एक साथ चोरों ने निशाना बनाया। इस घटना की सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है, जो नया बाजार के 2 दुकानों की बताई जा रही है।
सामने आई सी.सी.टी.वी. में देखा जा सकता है कि चोर कार में सवार होकर आए थे और मुंह ढके हुए है। कपड़े की दुकान से 3 बार चोर सामान लेकर आते दिखाई दिए। शुरुआती जांच में 50 से 60 टी शर्ट चोर लेकर फरार हो गए। वहीं चोरों द्वारा शटर के 3 लॉक तोड़े गए। घटना को अंजाम 4 चोरों द्वारा दिया गया।
हालांकि इस मामले को लेकर रैनक के बाजार में कपड़ा व्यापारी से बात की गई तो उनका कहना है कि दुकान में नुकसान होने से बचाव रहा है। चोरों द्वारा शटर को ही तोड़ा गया है। घटना को लेकर दुकानदारों ने थाना 4 और थाना 3 की पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। शहर में एक दिन में 6 दुकानों को चोरों द्वारा निशाना बनाना पुलिस प्रशासन की कार्रगुजारी पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।