जालंधर: बैंक में पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति को चोरों ने लूटा, CCTV में कैद पूरी घटना

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 04:50 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जालंधर में लूट की वारदाते आम होती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अब जालंधर के पंजाब नैशनल बैंक में एक युवक बैंक में पैसे जमा करवाने आए ग्राहक से 50 हजार रूपए ऐंठ कर भाग गया। चोर झांसा देकर उसे बैंक से बाहर ले गए जिसके बाद 50 हजार लेकर फरार हो गए। यहां सोढल रोड पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में अमन नामक युवक 50 हजार रूपए जमा करवाने आया था। वहां पहले से ही मौजूद दो लोगों उसे अपनी बातों में उलझा कर बैंक से बाहर ले गए। वहां जाकर उन्होंने पीड़ित से 50 हजार रूपए ऐंठे और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस थाना डिवीजन आठ की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की तरफ से इस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज देखि जा रही है।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इस इलाके के आसपास गन पॉइंट पर लूट की वारदात हुई थी। अभी उसकी  चल ही रही थी कि अब एक और मामला सामने आ गया है। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News