Jalandhar : खस्ताहाल में शहर का यह पार्क, दीवारें झुकीं, अधिकारी बने मूकदर्शक
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 11:22 PM (IST)
जालंधर (पंकज ,कुंदन) : जालंधर शहर में स्थित प्रताप बाग के पास में बनी पार्क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि पार्क के बाहर की चार दिवारी की ग्रिल व दीवारें टूटने की कगार पर हैं। पार्क में सुबह-शाम आसपास के कई लोग सैर करने यहां आते हैं। अगर पार्क के अंदर की चार दीवारी की दीवारें अगर किसी के ऊपर गिर जाए तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पार्क की देखभाल करने वाले नगर निगम के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि इस खस्ताहाल पार्क को सही करवा कर आसपास के लोगों को राहत प्रदान की जाए। ताकि पार्क के अंदर सैर करने वाले आसपास के नागरिकों को कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।


