Jalandhar के Model Town और PPR मार्कीट से गुजरने वाले हो जाएं Alert

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 03:25 PM (IST)

जालंधर: जालंधर के माडल टाऊन और पी.पी.आर. मार्कीट से गुजरने वाले सावधान हो जाएं। दरअसल,  कमिश्नरेट पुलिस ने मॉडल टाऊन और पी.पी.आर. मार्कीट में स्पैशल नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने 55 वाहनों की चैकिंग भी की जबकि काली फिल्म वाली 4 गाड़ियों के चालान काटे गए।

ए.सी.पी. हैड क्वार्टर मनमोहन सिंह और ए.सी.पी. माडल टाऊन हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में थाना 7 की पुलिस ने पी.पी.आर. मार्कीट में नाकाबंदी की थी जबकि माडल टाऊन में थाना 6 की पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है।

ए.सी.पी. हरजिंदर सिंह का कहना है कि शाम 6 से रात 10 बजे तक स्पैशल नाके लगाए गए थे और भविष्य में भी इसी तरह नाकाबंदी करके ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जाएंगे। ए.सी.पी. हैड क्वार्टर मनमोहन सिंह ने लोगों से अपील करते कहा कि लोग अपनी गाड़ियों पर काली फिल्म न लगाए और न ही प्रैशर हार्न का इस्तेमाल करें। इसके अलावा उन्होंने किसी ने भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे पुलिस कंट्रोल रूप में सूचना देने की भी अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News