Jalandhar के मशहूर Travel Agent के बाहर किसानों का धरना, जानें क्यों
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 03:08 PM (IST)
जालंधरः शहर के मशहूर ट्रेवल एजेंट के बाहर किसानों द्वारा धरना लगाया गया है। दरअसल, My Travel Agent पर 25 लाख ठगने के आरोप है, जिस कारण किसानों ने दफ्तर के बाहर मोर्चा खोल दिया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार बरनाला के जोधपुर का रहने वाला है। उनका कहना है कि 2023 में कनाडा भेजने के लिए फाइल के दौरान एजेंट ने 22 लाख रुपए लिए थे, जिसके बाद अन्य दस्तावेज के तहत 25 लाख रुपए ले लिए। परिवार जब दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एंबेसी वालों ने कैंसिल की मोहर लगा दी। आरोप है कि एजेंट द्वारा विदेश भेजने के झूठे दस्तावेज तैयार किए गए थे।
कई बार एजेंट द्वारा समझौता भी किया लेकिन अभी तक पैसे नहीं दिए गए। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन बूटा सिंह बुर्ज ने अन्य किसानों के साथ धरना लगा दिया।