Jalandhar : थाने के बाहर हंगामा! चोर को छोड़ने पर भड़के ग्रामीण, लगाया धरना

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 12:12 AM (IST)

जालंधर : थाना पतारा के बाहर आज तनाव का माहौल बना रहा, जब दर्जनों ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने बिना किसी ठोस कार्रवाई के आरोपी को छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया और थाना पतारा की पुलिस को सौंप दिया। लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही आरोपी को थाने से छोड़ दिया गया। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो वे आक्रोशित हो उठे और थाने के बाहर जमा होकर नारेबाजी शुरू कर दी। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस चोरी जैसे गंभीर अपराध में भी ढिलाई बरत रही है और यह आम जनता के साथ नाइंसाफी है। कई लोगों ने कहा कि अगर पुलिस इस तरह चोरों को संरक्षण देती रही तो गांवों में अपराध बढ़ेंगे और लोगों का भरोसा कानून पर से उठ जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News