जालंधर में कल लगेगा लंबा Powercut, इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:57 PM (IST)
जालंधर (पुनीत): 26 अक्टूबर को शहर के दर्जनों इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस क्रम में 66 के.वी. चारा मंडी सब-स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. मॉडल हाउस, पनीर स्पोर्ट्स, भार्गो कैंप, नकोदर रोड, बंबई नगर, जलोवाल आबादी और राजपूत नगर की सप्लाई सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी।
वहीं, घई नगर, जी.टी.बी. नगर, एस.ए.एस. नगर, बूटा मंडी, थिंद अस्पताल, दिओल नगर, दुशहरा ग्राउंड, विश्वकर्मा मंदिर, गुरु रविदास भवन, सुदामा विहार और मेनबरो फीडर की सप्लाई दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
66 के.वी. बाबरीक चौक फीडर की सप्लाई सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण 11 के.वी. जुलका एस्टेट, बस्ती गुजां, बस्ती दानिशमंदां और ग्रोवर कॉलोनी के अधीन आने वाले दर्जनों क्षेत्र प्रभावित होंगे।
जलालाबाद में भी बिजली बंद रहेगी
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, जलालाबाद शहरी सब-डिवीजन के एस.डी.ओ. संदीप कुमार ने बताया कि बिजली की तारों की मरम्मत और आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते टेलीफोन एक्सचेंज फीडर के अधीन आने वाले थाना बाजार, पुरानी तहसील, गांधी नगर और अग्रवाल कॉलोनी क्षेत्रों में 26 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

