जालंधर का युवक रूस में फंसा, नौकरी के बहाने युद्ध में धकेला, वीडियो जारी कर कहा...
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:21 PM (IST)
जालंधर : रूस-यूक्रेन युद्ध की भयावहता के बीच पंजाब के जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मोहल्ला गोबिंदगढ़ का रहने वाला हरमिंदर सिंह बेहतर भविष्य की तलाश में रूस गया था, लेकिन उसका सपना अब उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया है। युवक अब खुद को रूसी सेना में फंसा हुआ बता रहा है।
हरमिंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह डरे और थके स्वर में कहता है — “मैं यहां मरने नहीं आया था… मुझे वापस भारत भेजो।” उसने भारत सरकार और भारतीय दूतावास से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई है। वहीं युवक के परिवार का कहना है कि हरमिंदर काम की तलाश में रूस गया था, जहां उससे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया, लेकिन कुछ हफ्तों बाद उसे एहसास हुआ कि उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया है।
हरमिंदर ने अपने वीडियो में खुलासा किया है कि उसे और कई अन्य युवकों को युद्ध क्षेत्र में भेजा गया है, जहां लगातार गोलाबारी हो रही है और कई लोग घायल हैं। उसने कहा कि यहां रहना मौत को दावत देने जैसा है और अगर जल्द मदद नहीं मिली तो उनकी जान भी जा सकती है। युवक का पूरा परिवार गहरे सदमे में है।


