अब ''जलियांवाला बाग'' में होगी परेड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 02:12 PM (IST)

अमृतसरःशहीदी स्मारक जलियांवाला बाग में बेगुनाह लोगों की शहादत के 100 साल पूरे होने पर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा 100 करोड़ खर्च किए जांएगे। उक्त जानकारी राज्यसभा सदस्य,पंजाब भाजपा के प्रधान तथा जलियांवाला बाग के ट्रस्टी श्वेत मलिक ने दी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शहीदों की शहीदी को कभी भी भूला नहीं जा सकता। देश-विदेश से आने वाले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए जलियांवाला बाग में बी.एस.एफ. जवानों द्वारा परेड प्रोग्राम करवाने संबंधी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा बी.एस.एफ. अधिकारियों  को पत्र लिखा गया है।

PunjabKesari

शहीदी स्मारक का कायाकल्प करने के लिए विशेष काम करवाए जाएंगे। मलिक ने कहा कि शहीदों की याद में समर्पित लाइट एंड साउंड सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही थ्री-डी सिनेमा के जरिए शहीदी गैलरी को नया रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरातन विभाग के अलावा अन्य विभागों को भी शहीदी स्मारक में परेड के लिए पत्र लिखे गए हैं। इस संबंधी गृहमंत्री के साथ बैठक की जा चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News