जालंधर में प्रताप बाग के पास धमाका! मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:11 AM (IST)

जालंधर (वरुण): प्रताप बाग के पास मंगलवार रात खाना बनाते हुए एक घर में सिलैंडर फट गया। गनीमत रही कि ब्लास्ट के समय घर का कोई सदस्य चूल्हे के पास नहीं खड़ा था। हालांकि हादसे दौरान घर में महिलाएं और 2 बच्चे मौजूद थे जिनका बाल-बाल बचाव हो गया है।
घर के मालिक ने बताया कि उसकी मां चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलैंडर में धमाका हो गया और देखते ही देखते आग लग गई। घर के सदस्यों और बच्चों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान लोग एक दम से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और दहशत जैसा माहौल पैदा हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद दमकल की गाड़ी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर का लगभग सारा सामान जल चुका था। यहां तक कि वाशिंग मशीन, कूलर आदि भी बुरी तरह से जल गए। घर की इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि गैस रिसाव होने के कारण सिलैंडर में धमाका हुआ। फिलहाल दमकल विभाग की टीम जांच में जुटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here