जलियांवाला बाग हत्याकांड : सी.एम. मान का मजीठिया परिवार पर हमला
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 06:44 PM (IST)
चंडीगढ़ : जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी के मौके पर सी.एम. मान ने मजीठिया परिवार कड़ा निशाना साधा है। सी.एम. मान ने एक टवीट के जरिए कहा है कि 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में 1000 से ज्यादा लोगों को शहीद और 3100 से ज्यादा लोगों को जख्मी कर जनरल डायर किसके घर शराब के साथ डिनर करने पहुंचा? मजीठिया परिवार ..जिस परिवार ने कातिल को डिनर करवाया वह परिवार या तो मेरी बात का खंडन करे या फिर देशवासियों से माफी मांगे।
जिक्रयोग्य है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के 104 साल पूरे हो रहे हैं। जलियांवाला बाग में बैसाखी के मौके पर हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां बरसाई थीं और करीब 1000 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।